काकोरी क्षेत्र में 11 वी की छात्रा ने प्रमी पर लगया दुष्कर्म का आरोप
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक 11वी की छात्रा पे अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले ने लोगो के बीच बवाल मचाकर रख दिया है। छात्रा का आरोप है कि,प्रेमी सुजीत यादव उसको बहला-फुसला कर नोएडा ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना अंजाम दिया। छात्रा के द्वारा आरोप लगाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगो ने इस तरह की घटना को सुनकर हैरानी के साथ नाराजगी जताई है
lucknow
2:53 PM, Oct 8, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक 11वी की छात्रा पे अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले ने लोगो के बीच बवाल मचाकर रख दिया है। छात्रा का आरोप है कि,प्रेमी सुजीत यादव उसको बहला-फुसला कर नोएडा ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना अंजाम दिया। छात्रा के द्वारा आरोप लगाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगो ने इस तरह की घटना को सुनकर हैरानी के साथ नाराजगी जताई है।
छात्रा न बताई आपबीती
छात्रा के द्वारा बातया जा रहा है कि,पीडिता जब अपने साथ हुई घटना को लेकर थाने में मुकादामा दर्ज कराके लौट रही थीं। तब रास्ते में पीडिता पर प्रमी सुजीत यादव के पिता जितेन्द्र,भाई सतीश व मनीष,मां संग दो अज्ञात लोगों ने पीड़िता की पिटाई कर नौबस्ता रेलवे लाइन पर मरने के लिए छोड़ दिया। लेकिन कैसे भी करके पीडता ने अपनी जान बचाई। आरोपी पक्ष के लोगो के द्वारा पीडिता की आवाज को रोकने का काफी ज्यादा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पीडित न्याय के लिए जुटी हुई है।
काकोरी थाना प्रभारी सतीश राठौर के द्वारा दी गई जानकारी
काकोरी थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि,पुलिस चार अक्टूबर को लडकी नोएडा से लेकर वापस आई थी। फिर छात्रा के बयान के मुतबिक मुकादमा दर्ज किया गया था। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा इस मामले केा लेकर जांच की गई और कार्यवाही हुई। यह मामला लोगो की चर्चा में बना हुआ है।