अपना शहर चुनें
वीडियो गैलरी
ब्यूरो रिपोर्ट।महिगवा थाना के रायपुर बाबू गांव की रहने वाली महिला सुभाषिनी ने गांव के लगभग छह लोगों पर मारपीट गाली गलौज और पथराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पीडिता का आरोप है कि,एक पुरानी शिकायत पर बृहस्पतिवार को पुलिस जांच के लिए आयी थी। गांव से जैसे ही पुलिस जांचकर वापस गयी आरोपियों ने फिर से विवाद और मारपीट शुरु कर दिया। वह घर के अंदर चली गयी तो फिर पथराव शुरु कर दिया। पीडिता ने महिगवा पुलिस को शिकायतकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
9:38 AM, Aug 30, 2025
ब्यूरो रिपोर्ट। लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में अंधाधुंध वनों और उनके पेंडों की कटाई का असर पडना शुरु हो चुका है। पहले बेतहाशा गर्मी और फिर उसके बाद बारिश की लुकाछिपी,बादलों का उमड घुमड कर चले जाना और क्षेत्र के मुताबिक बारिश का ना होना। लेकिन फिर भी जिम्मेदारों की खामोशी बता रही है कि अभी उनका मन भरा नही है। न जाने कितने आम के बागों की बालि चढाई जाएगी।
7:18 PM, Aug 28, 2025
ब्यूरो रिपोर्ट। पिछले माह 22 अप्रैल को लालपुर निवासी बबलू और राज से हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने... https://rexpressbharat.com/news/two-victims-of-robbery-were-arrested-by-two-accused-three-accused-were-arrested-by-police-20250519-327
2:29 PM, Aug 26, 2025
ब्यूरो रिपोर्ट। डेढ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि,पुलिस ने पीडिता को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र दुबे और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची...
2:27 PM, Aug 26, 2025
लखनऊ ब्यूरो । लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल संचालक की लापरवाही का खामियांजा एक किसान को भुगतना पड़ा है। यहां पर प्रसूता सोनम के पति रिंकू का आरोप है की जच्चा बच्चा केंद्र संचालक और डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी गर्भवती पत्नी की जान संकट में आ गई ।अस्पताल की मुंह मांगी कीमत उसने अदा किया इसके बावजूद भी अस्पताल संचालक एक से दूसरे हॉस्पिटल टहलाने रहे। काफी मुश्किलों के बाद उसकी पत्नी की जान बच सकती है ।इस मामले को लेकर के इटौंजा जच्चा बच्चा केंद्र संचालक के खिलाफ रिंकू ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है।सीएमओ लखनऊ के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम जांच में जुटी है ।
2:26 PM, Aug 26, 2025
मध्यप्रदेश के ओरक्षा में भगवान राम का दरबार,अद्भुत अलौकिक,नए के साथ प्राचीन मंदिर दर्शन।
2:24 PM, Aug 26, 2025
शौर्य तिरंगा यात्रा,वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम के लिए सिर झुकाने का अवसर - R Express Bharat
2:23 PM, Aug 26, 2025
विज्ञापन
ये भी पढ़ें
Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)
Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625
Email:rexpressbharat@gmail.com
R Express Bharat
Follow Us