जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग ने रचाई 35 साल की युवती से शादी,सुहागरात में ही मौत
।जौनपुर से लोगो के होश उडाने वाली एक घटना उजागर हुई है। इस घटना ने चारो ओर हडकंप मचाकर रख दिया है। यहा पर 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की युवती से शादी रचाई और सुहागरात में ही बुजुर्ग की मौत हो गयी। जिसके बाद यह मामला लोगो के बीच तेजी से चर्चा में फैल गया। लोगो ने तो इस तरह की घटना को लेकर खूब आर्चय जताया है। कलयुग के युग में समाज में ऐसी घटनाओं की वजह से युवा पीढी पर बहुत ही बुरा प्रभाव पडता है।
lucknow
4:39 PM, Oct 1, 2025
Share:


जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग ने रचाई 35 साल की युवती से शादी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।जौनपुर से लोगो के होश उडाने वाली एक घटना उजागर हुई है। इस घटना ने चारो ओर हडकंप मचाकर रख दिया है। यहा पर 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की युवती से शादी रचाई और सुहागरात में ही बुजुर्ग की मौत हो गयी। जिसके बाद यह मामला लोगो के बीच तेजी से चर्चा में फैल गया। लोगो ने तो इस तरह की घटना को लेकर खूब आर्चय जताया है। कलयुग के युग में समाज में ऐसी घटनाओं की वजह से युवा पीढी पर बहुत ही बुरा प्रभाव पडता है। लोगो ने बताया कि,जब उन्होने इस घटना को लेकर बाते सुनी तब उनके पैरो ताले से जमीन ही खिसका गई।
सुहागरात की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी
बुजुर्ग के द्वारा शादी करने के बाद सुहागरात की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड गयी। जिसके बाद परिजनो के द्वारा बुजुर्ग की हालत को देखते हुए तुंरत अस्पताल ले जाया गया। परिजनो को लगा कि,उम्र की वजह से कोई दिक्कत हो गयी होगी। मगर जब परिजनो को यह बात पता चला कि,डाक्टारो के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद तो उन पर जैसें बिजली ही गिर गयी हो। इस तरह की मौत के बाद लोगो के द्वारा बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे है।
मृतक के भतीजों ने मौत पर जताया संदेह
मृतक बुजुर्ग की पहचान संगरू राम के रूप में हुई है। जिनकी सुहागरात की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मौत हो जाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह मामला तो कुछ और ही लग रहा है। मृतक के भतीजों ने कई सारी बातो को उजागर किया है। बुजुर्ग की मौत के बाद मृतक भतीजों के द्वारा इनकी मौत पर सबसे ज्यादा संदेह जताया जा रहा है। इसीलिए मृतक के भतीजों ने अंतिम संस्कार होने से रुकवाया और इस मामलो को लेकर जांच — पडताल करने की मांग को रखा।
पुलिस मौत के रहस्यमयी कारणों की जांच में जुटी
पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि,इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा कई सारी बाते की जा रही है। जिसको लेकर पुलिस हर एक पहलू को पकडने की कोशिश कर रही है। क्याकि,बुजुर्ग की जिस तरह से मौत हुई है। उससे कई सारे सवाल खडे हो रहे है। मृतक के भतीजों के द्वारा इस घटना को लेकर जांच की मांगा को कहा गया है। जिसको लेकर पुलिस बुजुर्ग की मौत के रहस्यमयी कारणों की जांच में जुटी हुई है। ताकि,सच्चाई सबके सामने आ सके।,
बुजुर्ग की मौत को लेकर गांव में फैली सनसनी
इस घटना को लेकर पूरे गांव में फैली सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणो के द्वारा बुजुर्ग की मौत को लेकर कई सारी बाते सुनने को आ रही है। इस मामलो को लेकर लोगो के द्वारा कई प्रकार की टिप्पणी भी की गई है। ग्रमीणो ने बताया कि,सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह हुई कि, 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की युवती से शादी की और उसके बाद सुहागरात की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी, फिर उनकी मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रमीणो ने बुजुर्ग की मौत पर आचार्य जातते हुए कई सारी बातो को बताया है।