Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/after five months of marriage in kanpur wife escaped with lover with jewelry worth nine lakh rupees

कानपुर में शादी के पांच महीने बाद पत्नी नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार

कानपुर में फिर से एक पत्नी से शादी के पवित्र रिश्ते पर कालिक पोती है। कलयुग के युग में बहुत ही शर्म की घटना है कि,एक पत्नी अपनी शादी के पास म​हीने के बाद अपने पति को छोडकर उसके घर से नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग भाग ​जाती है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। पति की इस हरकत की वजह से समाज में सभ पत्नियो के चरित्र पर शंका की जा रही है।

kanpur

3:59 PM, Oct 7, 2025

Share:

कानपुर में शादी के पांच महीने बाद पत्नी नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार
logo

पत्नी नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार सौ0 ( मीडिया ग्रुप )

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। कानपुर में फिर से एक पत्नी से शादी के पवित्र रिश्ते पर कालिक पोती है। कलयुग के युग में बहुत ही शर्म की घटना है कि,एक पत्नी अपनी शादी के पास म​हीने के बाद अपने पति को छोडकर उसके घर से नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग भाग ​जाती है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। पति की इस हरकत की वजह से समाज में सभ पत्नियो के चरित्र पर शंका की जा रही है। ऐसी घटनाओ की वजह से ही पति अपनी पत्नियो पर विश्वास नही कर पाते है। अब पतियो को डर के रह​ना पडता है कि,कही उनकी पत्नी तो उनको धोखा तो नही दे रही है।

पत्नी ने अपने प्रमी के साथ भागने से पहले ही अपने पति को फंसा दिया। पत्नी ने फरार होने से पहले पति के अवैध हथियारों की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। ताकि,पति के पीछे पुकलस पड जाए और पत्नी आराम से अपने प्रमी के साथ घूमती रहे। पत्नी की इस जाल में पति फंस भी गया है। पति की इंस्टाग्राम पर वैध हथियारों की फोटो को लेकर पुलिस पत्नी को छोड़कर अब उल्टा पति की ही खोज में लगी हुई है। पत्नी ने अपना दिमाग बहुत ही अच्छा लगया कि,कोई उस तक पहुंच ही न सके।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.