कानपुर में शादी के पांच महीने बाद पत्नी नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार
कानपुर में फिर से एक पत्नी से शादी के पवित्र रिश्ते पर कालिक पोती है। कलयुग के युग में बहुत ही शर्म की घटना है कि,एक पत्नी अपनी शादी के पास महीने के बाद अपने पति को छोडकर उसके घर से नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग भाग जाती है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। पति की इस हरकत की वजह से समाज में सभ पत्नियो के चरित्र पर शंका की जा रही है।
kanpur
3:59 PM, Oct 7, 2025
Share:


पत्नी नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार सौ0 ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश। कानपुर में फिर से एक पत्नी से शादी के पवित्र रिश्ते पर कालिक पोती है। कलयुग के युग में बहुत ही शर्म की घटना है कि,एक पत्नी अपनी शादी के पास महीने के बाद अपने पति को छोडकर उसके घर से नौ लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी संग भाग जाती है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। पति की इस हरकत की वजह से समाज में सभ पत्नियो के चरित्र पर शंका की जा रही है। ऐसी घटनाओ की वजह से ही पति अपनी पत्नियो पर विश्वास नही कर पाते है। अब पतियो को डर के रहना पडता है कि,कही उनकी पत्नी तो उनको धोखा तो नही दे रही है।
पत्नी फरार होने से पहले पति को फंसा गई
पत्नी ने अपने प्रमी के साथ भागने से पहले ही अपने पति को फंसा दिया। पत्नी ने फरार होने से पहले पति के अवैध हथियारों की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। ताकि,पति के पीछे पुकलस पड जाए और पत्नी आराम से अपने प्रमी के साथ घूमती रहे। पत्नी की इस जाल में पति फंस भी गया है। पति की इंस्टाग्राम पर वैध हथियारों की फोटो को लेकर पुलिस पत्नी को छोड़कर अब उल्टा पति की ही खोज में लगी हुई है। पत्नी ने अपना दिमाग बहुत ही अच्छा लगया कि,कोई उस तक पहुंच ही न सके।