आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद घर लौटे सेना में अफसर बेटे,फूल—मालाओं से हुआ स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद घर लौटे अफसर भाइयों का व्यापारियों ने रविवार को जोरदार स्वागत किया है।
UTTAR PRADESH
5:46 AM, Jun 2, 2025
Share:


सैना में अफसर बेटों के साथ पिता और व्यापारी
आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद घर लौटे सेना में अफसर बेटे,फूल—मालाओं से हुआ स्वागत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद घर लौटे अफसर भाइयों का व्यापारियों ने रविवार को जोरदार स्वागत किया है। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेदरत्न सिंह ने व्यापारियों के साथ दिल्ली मुख्यालय स्थित वाररुम में सर्जेंट आकाश सिंह और हरियाणा के भटिडा में तैनात उनके छोटे भाई लेफ्टिनेंट आजाद सिंह के रविवार को घर वापस लौटने पर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आसपास खूब मिठाइयां भी बांटी गयी। समेत अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां भी बांटी हैं।
आतंकी हमले के बाद कैंसिल हुई थी छुटटी
हरियाणा के भटिंडा स्थित मुख्यालय पर तैनात लेफ्टिनेंट आजाद सिंह ने बताया कि वह एक महीने की छुटटी पर अपने घर बीकेटी के रुदही आए थे। इसी दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। जिसमें 26 नगारिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गयी। इसके बाद उनकी छुटटी कौंसिल कर दी गयी और उनको तत्काल डयूटी पर वापस बुलाया गया। उनको भटिंडा से राजस्थान में भारत—पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया गया।जबकि उनके बडे भाई आकाश सिहं सर्जेट के पद दिल्ली स्थित एयरफोर्स मुख्यालय पर तैनात है।जहां वाररुम से उन्होने आपरेशन सिंदूर भाग लिया।
विज्ञापन
रविवार को घर बीकेटी पहुचे सेना में अफसर भाई
रविवार को जब दोनो सगे भाई घर पहुचे तो सिविल डिफेंस में डिविजनल आफिसर पिता रमेश सिंह के साथ व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों को मालाएं पहनाकर स्वागत किया। दोनो भाइयों के साथ पिता रमेश सिंह ने कहा है कि,आपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक सटीक और सफल सैन्य अभियान है।