बड़ी खबर/न्यूज़/alert of heavy rainfall between august 22 to 25 in up

यूपी में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट

मौसम के अचानक से नए रंग की करवट लेने की वजह से चारो ओर तबाही मची हुई। कुछ दिनो से बारिश रूकी हुई थी। जिसकी वजह से बर्बादी ताडी रू​की पर अब तो कुदरत के कहर से लोगो को कोई बचा ही नही सकता है। लोगो के द्वारा इस तरह से मौसम मे अचानक से परिवर्तन आने की वजह से डर का माहौल हो रखा है।

uttar pradesh

12:56 PM, Aug 21, 2025

Share:


यूपी में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट
logo

SKETCH BY - GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। मौसम के अचानक से नए रंग की करवट लेने की वजह से चारो ओर तबाही मची हुई। कुछ दिनो से बारिश रूकी हुई थी। जिसकी वजह से बर्बादी ताडी रू​की पर अब तो कुदरत के कहर से लोगो को कोई बचा ही नही सकता है। लोगो के द्वारा इस तरह से मौसम मे अचानक से परिवर्तन आने की वजह से डर का माहौल हो रखा है। भारी बारिश ​के साथ बिजली गिरने की वजह से कई जगहो पर इतना ज्यादा नुकसान हुआ कि,लोगो की सर की छत से लेकर उनका खाना — पीना भी छीन चुका है। बीच में तोडा — सी राहत मिलने की उम्मीद जगी थी। मगर अब लोगो की रातो की नींद उडी हुई हैं।

मौसम के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी सूचना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने ने बताया कि,यूपी के कई जिलो में फिर से मौसम बदलने की आहट हुई है।बंगाल की खाड़ी से नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ हैं। बताया जा रहा है कि, 22 से 25 अगस्त के बीच पूर्वी व पश्चिमी UP में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। इस बार भी दक्षिणी हिस्से से मानसूनी बारिश की एंट्री होगी।अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी। जब से यह सूचना लोगो को मिली है । तब से उनकी दिल की धडकने रूक सी गई है।

विज्ञापन

खेती की तो बर्बादी पूरी तरह से निश्चित

किसान की तो चारो ओर से ही बर्बाद ही है। उसके जीने का सहारा ही उसकी जमीन होती है। मगर कुदरत के इस खतरनाक खेल की वजह से उनकी सारी खेती तो बर्बादी की ओर जा रही है। पहले ही किसान को बहुत ही नुकसान हो चुका हैं। जिसकी वजह से वो अभी तक उभर नही पाया है। लेकिन अब उसकी चिंता और भी ज्यादा बढ गई है। अब उसके पास कोई रास्ता ही नही बचा कि,वो कैसा खुद के परिवार का गुजारा करेगा।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now

Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.