IG एनके श्रीवास्तव के घर के बाहर खड़ी कार से चोरो ने बैटरी और स्टेपनी पर किया हाथ साफ
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में चोरी की घटनाओ के लेकर लोगो का बहुत ही बुरा हाल हो गया है। ऐसी ही एक और घटना गोमतीनगर के विराटखंड-2 मे रहने वाले पूर्व IG एनके श्रीवास्तव के घर से आई है। यहां पर उनके घर के बाहर खड़ी कार से चोरो ने बैटरी और स्टेपनी को चारो ने चोरी कर लिया गया। चोरी की यह शर्मनाक हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। जिसमे साफ — साफ उनको देखा गया है।
uttar pradesh
12:46 PM, Aug 20, 2025
Share:


SKETCH BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में चोरी की घटनाओ के लेकर लोगो का बहुत ही बुरा हाल हो गया है। ऐसी ही एक और घटना गोमतीनगर के विराटखंड-2 मे रहने वाले पूर्व IG एनके श्रीवास्तव के घर से आई है। यहां पर उनके घर के बाहर खड़ी कार से चोरो ने बैटरी और स्टेपनी को चारो ने चोरी कर लिया गया। चोरी की यह शर्मनाक हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। जिसमे साफ — साफ उनको देखा गया है। फुटेज मे देखे गया कि, रविवार सुबह 7:59 बजे चोर आया पहले कार UP 34 P 5424 की स्टेपनी चोरी कर ले गया ।इसके बाद दोबारा लौटा और बैटरी लेकर फरार हो गया। पूर्व IG की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस फुटेज की मदद से चोरो की तलाश मे जुटी है।
विज्ञापन