दंगल प्रतियोगिताओं ने युवाओं में बढ़ाया कुश्ती का चस्का
दंगल का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में पैतरेबाजी,उठक पटक लंगोट बांधकर कुश्ती के मैदान में भिड़ते पहलवानों के द्रश्य सामने आ जाते है। यूपी में सावन माह के दौरान आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिताएं अब धीरे—धीरे बड़ा आकार ले रही है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए आयोजक पहलवानों पर बड़े—बड़े इनाम भी लगा रहे है।
uttar pradesh
7:47 PM, Aug 10, 2025
Share:


बीकेटी के इंदारा गांव में दंगल प्रतियोगिता के बीच पहलवानों के साथ आयोजक सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ ।दंगल का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में पैतरेबाजी,उठक पटक लंगोट बांधकर कुश्ती के मैदान में भिड़ते पहलवानों के द्रश्य सामने आ जाते है। यूपी में सावन माह के दौरान आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिताएं अब धीरे—धीरे बड़ा आकार ले रही है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए आयोजक पहलवानों पर बड़े—बड़े इनाम भी लगा रहे है।

चंदाकोडर गांव में ढेढ़ारिया बाबा के स्थान पर दंगल प्रतियोगिता सौ0 RExभारत
लखनऊ के ग्रामीण अंचलों में कुश्ती...
विज्ञापन
मोहनलालगंज,बीकेटी,सरोजनीनगर,मलिहाबाद,चिनहट इलाकों में साल 2025 के सावन माह के दौरान दंगल आयोजन की संख्या 118 रही। इसमें छोटे से बड़े आयोजन हुए। जिसमें केवल बीकेटी में रक्षाबंधन पर इंदारा में और नागपंचमी पर चंदाकोडर गांव में दंगल प्रतियोगिताओं के आयोजन में स्थानीय स्तर के साथ साथ जनपदीय स्तर के पहलवानों ने भाग लिया। इंदारा गांव के प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने बताया कि,रक्षाबंधन के मौके पर उनके गांव में परम्परिक दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
लखनऊ दंगल लडने पहुंचे अयोध्या,बाराबंकी के पहलवान
पूर्वजों की यादगार को ताजा करने के लिए प्रत्येक वर्ष बीकेटी इंदारा गांव में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। अबकी बार सरंक्षक कोमल गुप्ता द्वारा आयोजित दंगल में अयोध्या के पहलवान बाबी मिश्रा, बाराबंकी के पहलवान मनोज रजवा और जीतेन्द्र के साथ फतेहपुर के पहलवान आदित्य ने अपने कुश्ती के दांव—पेंच आजमाए। इसी प्रकार चंदाकोडर गांव में ढेढ़ारिया बाबा के स्थान पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय स्तर पर पहलवानी और कुश्ती के शौकीनों ने दांव—पेंच आजामाए।