किसान यूनियन महिलाओं ने नगर पंचायत बक्शी के तालाब के कार्यालय पर लगाया ताला
लखनऊ के इलाके बक्शी का तालाब कार्यालय नगर पंचायत पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया और कार्यालय पर किया ताला बंदी करने के बाद किसानों का आरोप है कि , कार्यालय की अधिशासी अधिकारी महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिसकी वजह से यह सब हो रखा है। इस मामले को लेकर मौके पर बक्शी का तालाब नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत पहुंचे।
uttar pradesh
1:57 PM, Aug 21, 2025
Share:


किसान यूनियन महिलाओं ने नगर पंचायत बक्शी के तालाब के कार्यालय पर लगाया ताला सौ0 - ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इलाके बक्शी का तालाब कार्यालय नगर पंचायत पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया और कार्यालय पर किया ताला बंदी करने के बाद किसानों का आरोप है कि , कार्यालय की अधिशासी अधिकारी महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिसकी वजह से यह सब हो रखा है। इस मामले को लेकर मौके पर बक्शी का तालाब नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत पहुंचे। उन्होने ने बताया कि,महिलाएं का आरोप है कि, हैंड पंप और लाइट समस्या लेकर गई थी। तो वहां पर अधिशासी अधिकारी ने कहा शाम को आना को कहा। लेकिन जब महिलाओं ने कहा कि,हम महिला शाम को क्यों आए। इसी बात से नाराज होकर अधिशासी अधिकारी ने महिलाओं से गलत भाषा का प्रयोग करके उनको जाने को कहा। जिसको लेकर नाराज महिलाओं ने किसान यूनियन संगठन की तरफ से कार्यालय पर ताला बंदी करते हुए हरे रंग से EO दुराचारी लिखा और अपना विरोध जताया।
विज्ञापन