बीकेटी में एयरफार्स रोड़ पर'रन फार हर,का आयोजन बच्च्यिों और महिलाओं ने लिया भाग
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स रोड़ पर शनिवार की सुबह आठ बजे 'रन फार हर,के आयोजन में क्षेत्र में लगभग 50 महिलाओं और बच्चियों ने भाग लिया।एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट और एसीपी बीकेटी ज्ञानेन्द्र सिंह,महिला थाना द्वितीय प्रभारी प्रभारी मेनका सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने प्रथम,द्वितीय और त्रितीय विजेताओं को मिशन शक्ति कप और टी शर्ट पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही इस
lucknow
11:35 AM, Sep 27, 2025
Share:


'रन फार हर,दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागगियों के साथ डीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट,एसीपी ज्ञानेन्द्र सिंह और एसओ मेनका सिंह व इंस्पेक्टर संजय सिंह सौ RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स रोड़ पर शनिवार की सुबह आठ बजे 'रन फार हर,के आयोजन में क्षेत्र में लगभग 50 महिलाओं और बच्चियों ने भाग लिया।एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट और एसीपी बीकेटी ज्ञानेन्द्र सिंह,महिला थाना द्वितीय प्रभारी प्रभारी मेनका सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने प्रथम,द्वितीय और त्रितीय विजेताओं को मिशन शक्ति कप और टी शर्ट पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

'रन फार हर,दौड़ से पहले बच्च्यिों का हौसला बढाते एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट,एसीपी ज्ञानेन्द्र सिंह और एसओ मेनका सिंह व इंस्पेक्टर संजय सिंह सौ भारत
एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट ने भाग लेने आई बच्च्यिों का हौसला बढाते हुए कहा कि,आज बेटियों के कार्यो से देश का नाम रौशन हो रहा है सेना से लेकर अंतरिक्ष तक बेंटियों ने सफलता का परचम फहराया है। आज की यह दौड़ मिशन शक्ति की रफतार को और अधिक बढाएगी और हर बेटी सुरछित होगी।

महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट सौ RExभारत
112 और 1090 हेल्पलाइन को जरुर जानें
बीकेटी में एयरफार्स रोड़ पर'रन फार हर,में भाग लेने वाली बच्चियों और महिलाओं को मिशन शक्ति के फेज—5 के बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट ने बताया कि,सीएम योगी महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।आज प्रदेश में इस मिशन का पांचवा चरण चल रहा है। महिला स्वावलम्बन,सशक्तिकरण और सुरक्षा के सभी मापदंड पर यूपी पुलिस खरी उतरी है। उन्होंने बच्च्यिों से कहा कि,अगर रास्ते चलते कोई परेशान करता है तो एंटी रोमियों आपके लिए तैयार है उसके पास केवल यही काम है कि,सड़क पर चलने वाली महिलाओं को परेशान करने वाालों पर नजर बनाए रखे।

'रन फार हर,दौड़ में भाग लेने वाली 70 वर्षीय दादी अमरावती सौ REx भारत
बच्च्यिों ने लगाए बेस्ट आफ दादी के नारे
इस दौड़ में 70 वर्षीय दादी अमरावती ने भी भाग लिया और पुरस्कार भी जीता एसीपी बीकेटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि,इस उम्र में भी कर गुजरने का जोश आज के मिशन शक्ति 'रन फार हर,दौड़ में भाग ले रहे महिलाओं और बच्च्यिों को प्रेरणास्रोत है।उन्होंने अमरावती को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके हौसले की तरीफ किया।