इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने तुर्की ज्वैलरी का किया बहिष्कार
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने तुर्की ज्वैलरी का बहिष्कार किया है। आई0बी0जे0ए के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने सर्राफा व्यापारियों से कहां है कि वह तुर्की की ज्वेलरी का बहिष्कार करें।
UTTAR PRADESH
1:53 PM, May 15, 2025
Share:


आई0बी0जे0ए की वेबसाइट लिया गया LOGO
उत्तर प्रदेश। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने तुर्की ज्वैलरी का बहिष्कार किया है। आई0बी0जे0ए के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने सर्राफा व्यापारियों से कहां है कि वह तुर्की की ज्वेलरी का बहिष्कार करें। किसी भी तरह की तुर्की की ज्वेलरी को अपने स्टॉक में ना रखें और उनके बने हुए कोई भी उत्पाद अपने शोरूम या दुकान में ना बेचे। क्योंकि यह देश हमारे विपरीत चल रहा है /
जो हमारे देश के खिलाफ है उसकी एकोनामी कैसे स्ट्रांग करेंगे
हम उसे देश को कैसे मजबूती प्रदान कर सकते हैं उसकी इकोनॉमी को कैसे स्ट्रांग कर सकते हैं जो देश हमारे देश के खिलाफ हो। भारत से जो रेवेन्यू उसको प्राप्त हो उसका उपयोग वह हमारे देश के खिलाफ ही करेंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कोई विदेशी हमारे देश के खिलाफ बात करेगा उसके उत्पादों का और उसका इसी प्रकार बहिष्कार किया जाएगा।
विज्ञापन
भारतीय सेनाओं द्वारा आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने तुर्की द्वारा दिए गए ड्रोन का भारत के खिलाफ प्रयोग करके हमला किया गया। ड्रोन के इस हमले में भारत में आबादी वाले क्षेत्रों में मिसाइल और बम का प्रयोग करके तुर्की ने अपनी मानसिकता को उजागर किया है।