सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले कार्तिकेय राज ने की आत्महत्या
लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विपुल खंड में सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले कार्तिकेय राज के द्वारा आत्महत्या करने की बात आयी है।कार्तिकेय राज ने विपुल खंड सृजन विहार स्थित मकान में सुसाइड किया। लोगो ने जब देख तो वो फांसी के फंदे से झूल रहा थी। बताया जा रहा है कि, कार्तिकेय राज डिप्रेशन से जूझ रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड किया है।
lucknow
2:48 PM, Sep 24, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विपुल खंड में सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले कार्तिकेय राज के द्वारा आत्महत्या करने की बात आयी है।कार्तिकेय राज ने विपुल खंड सृजन विहार स्थित मकान में सुसाइड किया। लोगो ने जब देख तो वो फांसी के फंदे से झूल रहा थी। बताया जा रहा है कि, कार्तिकेय राज डिप्रेशन से जूझ रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड किया है।अभी तक कार्तिकेय के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। कार्तिकेय की मौत उसके पूरे परिवार को तोड कर रख दिया है। परिजनो ने जब कार्तिकेय को फंसी के फंदे से लटकते हुए देखा तब उनकी एक ही पल में सारी दुनिया पलट गयी। परिजनो के द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अभी फिलहाल पुलिस परिजनो से पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता पंचायती राज विभाग में ऐई के पद पर तैनात हैं। घटना को लेकर बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे है कि,आखिर क्या वजह रही होगी कि,कार्तिकेय ने इतना बडा कदम उठाया होगा।