उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के महा प्रबंधक ने चार किसानों को वितरित किए कृषि ऋण,बैंक की कठवारा शाखा कर उदघाटन
लखनऊ के बख्शी का तालाब ,कठवारा गांव स्थित पुजारी टावर में प्रदेश में 4000 से अधिक शाखाओं वाला बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की कठवारा शाखा के नवीन परिसर का सोमवार को मुख्य अतिथि महा शाखा प्रबंधन उत्तम कुमार मिश्रा उदघाटन किया है। इस मौके पर चार ग्राहकों को उन्होंने कृषि लोन का स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहा कि,प्रदेश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक के रुप में बैंक जाना जाता है।दीनदयाल राज्य ग्राम्य विकास
lucknow
8:03 PM, Sep 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब ,कठवारा गांव स्थित पुजारी टावर में प्रदेश में 4000 से अधिक शाखाओं वाला बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की कठवारा शाखा के नवीन परिसर का सोमवार को मुख्य अतिथि महा शाखा प्रबंधन उत्तम कुमार मिश्रा उदघाटन किया है। इस मौके पर चार ग्राहकों को उन्होंने कृषि लोन का स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहा कि,प्रदेश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक के रुप में बैंक जाना जाता है।दीनदयाल राज्य ग्राम्य विकास संस्थान उप निदेशक एस के सिंह ने कठवारा शाखा में सम्पूर्ण स्टाफ की तैनाती को लेकर कहा कि,कभी कभी भीड़ अधिक होने से ग्राहक परेशान होते है। इसके साथ ही बैंक की नई योजनाओं और बदलाव को लेकर ग्राहकों को जानकारी अवश्य दी जाए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते दीनदयाल ग्राम्य विकास संस्थान के उपनिदेशक डॉ0 एसके सिंह सौ0 RExभारत
साइबर अपराध को लेकर ग्राहकों को किया आगाह
इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आशुतोष चौबे व सीनियर मैनेजर प्रतीक श्रीवास्तव ने ग्राहकों को आगाह किया कि,साइबर क्राइम से होशियार रहें।आज का समय नेट बैंकिंग का है इसलिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के दौरान बेहद सावधानी बरतें। कहीं ऐसा ना हो कि,साइबर अपराधी आपका बैंक खाता साफ कर दें।

कहीं ऐसा ना हो कि,साइबर अपराधी आपका बैंक खाता साफ कर दें ,सुझाव देते डॉ एस0 के0 सिंह सौ0REx भारत
ग्राहकों का मिला भरपूरा सहयोग,उनके विकास की सबसे बड़ी पूंजी
शाखा प्रबंधक कठवारा अभिनव मिश्रा और सहायक प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों और शाखा के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के बारे जानकारी देते हुए कहा कि,ग्राहकों ने बैंक को भरपूर सहयोग दिया है। इसकी वजह से बैंक उत्तरोत्तर प्रगति पर है इसी प्रकार ग्राहकों के सहयोग से वह ग्राहक सेवाओं में अधिक से अधिक सुधार ला सकेंगे। उन्होने कहा कि,ग्राहकों की तरफ से सुझावों का सादर स्वागत है।

बैंक के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण और ग्राहक सौ0 RExभारत
इन्होंने दिया प्रमुख योगदान
इस मौके पर प्रमुख रुप से कठवारा शाखा की कैशियर श्रेया गुप्ता व तृप्ति वर्मा, आशीष सिंह के साथ अर्जुन सिंह,नंद किशोर शर्मा,यशपाल सिंह,प्रधान प्रतिनिधि कठवारा उदयभान सिंह,भानु प्रताप सिंह सचिन,राम कृपाल सिंह,महेंद्र सिंह,बीरपाल सिंह,जसबीर सिंह,रवीन्द्र कुमार सिंह बबलू,देश राज सिंह के साथ बड़ी संख्या ग्रामीण और बैंक के ग्राहक कार्यक्रम में शामिल हुए।