रुस से 10 दिवसीय यात्रा पूरी कर लौटे पवन सिंह चौहान का बीकेटी में व्यापारियों ने किया स्वागत
यूपी सरकार के बतौर प्रतिनिधि सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान रुस से अपनी 10 दिवसीय यात्रा पूरी कर लखनऊ लौट आए। उनकी वापसी पर बख्शी का तालाब के व्यापारियों ने सोमवार को एयरफोर्स रोड पर उनका स्वागत अभिनंदन किया है।
UTTAR PRADESH
9:01 AM, Jun 9, 2025
Share:


बीकेटी एयरफोर्स रोड पर पवन सिंह चौहान का स्वागत करते व्यापारी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। यूपी सरकार के बतौर प्रतिनिधि सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान रुस से अपनी 10 दिवसीय यात्रा पूरी कर लखनऊ लौट आए। उनकी वापसी पर बख्शी का तालाब के व्यापारियों ने सोमवार को एयरफोर्स रोड पर उनका स्वागत अभिनंदन किया है। व्यापारियों ने पवन सिंह चौहान के बख्शी का तालाब पहुचने पर व्यापारियों ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया।
बांटी मिठाईयां,बरसाए फूल,पवन भाईया जिन्दाबाद के लगे नारे
एयरफोर्स तिराहे पर व्यापारियों के प्रेमपूर्ण स्वागत को देखकर पवन सिंह चौहान खुद को रोक न सके और वह व्यापरियों के बीच जा पहुंचे। व्यापारियों ने जब उनको माला पहनाना शुरु किया तो उन्होने सम्मान स्वरुप कई वरिष्ठ जनों को खुद माला पहनाया। उन्होने सभी को उनको अगाघ प्रेमपूर्ण स्वागत के लिए धन्यावाद दिया।
विज्ञापन
स्वागत माल्यापर्ण में रहे शामिल
राम नरेश सिंह,राम बहादुर सिंह चौहान,लाल प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बेचू,पंकज सिंह,मुन्ना गुप्ता,मनीष सिंह ,पप्पू सिंह, सोनू सिंह,राकेश श्रीवास्तव,विकास सिंह भीम,रवि प्रकाश सिंह,आनंद तिवारी,अजीत सिंह, डिग्गू महाराज, आनंद बैंड,मिंकु सिंह के साथ बडी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।