अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार,चोरी का समान बरामद
लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर के पुरनिया में एक घर से जेवरात व नगदी चोरी की घटना हुई थी। जिसको लेकर पीडित पक्ष के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस पर पुलिस ने दो आरोपी को पकडा है। चोरी की बढती जा रही वारदातो की वजह से लोगो के मन में बहुत ही ज्यादा डर फैल चुका था। चोर खुलेआम चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे।
lucknow
6:36 PM, Oct 7, 2025
Share:


घर में घुस कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर के पुरनिया में एक घर से जेवरात व नगदी चोरी की घटना हुई थी। जिसको लेकर पीडित पक्ष के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस पर पुलिस ने दो आरोपी को पकडा है। चोरी की बढती जा रही वारदातो की वजह से लोगो के मन में बहुत ही ज्यादा डर फैल चुका था। चोर खुलेआम चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। लेकिन पुलिस ने चोरो के बढते हौसले पर रोक लगना चालू कर दिया है। ताकि,आम जनता को चोरो के आतंक से राहत मिल सके।
दो आरोपी के पास से चोरी का समान बरामद
पुलिस ने बताया कि,चोरो के बढते जा रहे हौसले पर रोक लगने के लिए पुलिस बहुत दिनो से कार्यवाही में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस के मुखबिर की सूचना पर केंद्रीय विद्यालय के पास घेरा बंदी कर के आरोपी अक्षय राजपूत व विकास को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से तीन सफेद धातु पायल, दो पीली सफेद धातु झुमकी, एक लाल सफेद धातु झुमकी,एक सफेद धातु झाला और एक पीली धातु मंगलसूत्र का पेंडल बरामद किया।
अपनी शौक को पूरा करने के लिए देते थे चोरी की घटना अंजाम
आरोपी अक्षय राजपूत पर पहले से थाना मड़ियांव और थाना अलीगंज में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की जाचं के दौरान पता चला है कि,आरोपी अक्षय राजपूत बैनर का काम करता है और आरोपी विकास मेंहदी लगाने का काम करता है। इन दोनो ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि,अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इन दोनो के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।