मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश की संभवना ,यूपी के कई जिलो में अलर्ट
मौसम में अचानक से बदलाव आने की वजह से आसमान मे काले मेघा छाए हुए है। लोगो के द्वारा ठंड के मौसम के आने की तैयारी की जा रही है। वही दूसरी ओर मानसून अपनी विदाई से पहले लोगो को पानी की बूंदो से भिगना चाहता है। लोगो के बारिश की वजह से बहुत सारी परेशानियो का सामना किया है। भारी बारिश की वजह से बाढ आने से लोगो की सारी दुनिया उजड चुकी है। अभी लोग अपने हालतो तो लड ही रहे है।
lcuknow
5:12 PM, Oct 6, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। मौसम में अचानक से बदलाव आने की वजह से आसमान मे काले मेघा छाए हुए है। लोगो के द्वारा ठंड के मौसम के आने की तैयारी की जा रही है। वही दूसरी ओर मानसून अपनी विदाई से पहले लोगो को पानी की बूंदो से भिगना चाहता है। लोगो के बारिश की वजह से बहुत सारी परेशानियो का सामना किया है। भारी बारिश की वजह से बाढ आने से लोगो की सारी दुनिया उजड चुकी है। अभी लोग अपने हालतो तो लड ही रहे है। लेकिन मानसून से फिर से लोगो के बीच अचानक से दस्तक दी है। जिसकी वजह से लोगो के मन मेें यही डर घर करके बैठा हुआ है कि,अब कुदरत अपना कौन — सा नया कहर बरसाएगा।
इन जनपदो में मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि, यूपी के प्रतापगढ,रायबरेली,अमेठी,आयेध्या,उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी,हरदोई,फरूखाबद,सीतापुर,शाहजहांपुर,लखीमपुरखीरी,बरेली,पीलीभीत,रामपुर,बदांयू,बुलंदशहर,संभल,हापुड,अमरोह,मुरादाबाद,मेरठ,बिजनौर,मुजफ्फरनगर,जिलो में तथा आस—पास के जिलो में भारी बारिश,अचानक से तेज हवा और बिजली गिरने की संभवना जताई जा रही है।
ठंड के जल्दी आने की उम्मीद
अक्टूबर के महीने में भारी बारिश का अलर्ट आने के बाद अंदाजा लगया जा रहा है कि,समय से ही पहले ठंड को महसूस किया जा सकता है। लोगो के बीच बारिश को लेकर बहुत ही चिंता जताई जा रही है। खासतौर पर किसान की तो जान ही लटकी हुई है। क्योकि,पहले से उसकी जान मतलब खेती बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। फिर से आसमान से काले मेघा बरसाने को तैयार हो गए है। जिसकी वजह से किसान के मुंह पर बारह बजे हुए है।