यूपी पुलिस की महिला रिक्रूट्स से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई निलंबित—एडीजी पीएसी
गोरखपुर 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए बिजली,पानी सप्लाई बहाल की गई।एडीजी पीएसी ने बाथरु2म में कैमरा लगाने की बात पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है। महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई को भी निलंबित कर दिया गया है।एडीजी पीएसी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई है।
UTTAR PRADESH
11:01 AM, Jul 23, 2025
Share:


एडीजी पीएसी द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते आई जी पीएसी डॉ प्रीत इंदर सिंह सौ0 ADG PAC X ACOUNT
उत्तर प्रदेश।गोरखपुर 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए बिजली,पानी सप्लाई बहाल की गई।एडीजी पीएसी ने बाथरुम में कैमरा लगाने की बात पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है। महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई को भी निलंबित कर दिया गया है।एडीजी पीएसी रमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई है। इसके साथ ही आई जी पीएसी डॉ प्रीत इंदर सिंह ने कार्यवाही के सम्बंध में पोस्ट की गयी बाइट में यह भी कहा गया है,‘उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महिला आरक्षियों की गरिमा, निजता और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनुशासनहीनता एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
बीते पांच वर्षो में यूपी पुलिस हुई हाइटेक और सुविधाओं से युक्त
प्रदेश में 2017 के बाद सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने न केवल रिकार्ड पुलिस भर्ती की है बल्कि पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए अनेक कार्य किए हैं। पूर्व की सरकारों में जहां प्रशिक्षु और रिजर्व में रहने वाले पुलिसकर्मियों को टेंट के बैरक में रहने को मजबूर होना पड़ता था, वहीं इस सरकार में वे पक्के भवनों में सभी जरूरी सुविधाओं के साथ रहते हैं।
विज्ञापन
गोरखपुर में जिन महिला पुलिस रिक्रूट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है उनमें से 600 के प्रशिक्षण की व्यवस्था 26वीं वाहिनी पीएसी में नवनिर्मित 11 मंजिला बैरक टॉवर में की गई है। यहां टॉवर लिफ्ट, टॉयलेट, डायनिंग हाल, लॉबी किचन, रिक्रिएशन हाल आदि सुविधाए उपलब्ध है।