विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौधा मां के नाम लगाकर संरछित करने का संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम लगाकर,उसको संरक्षित करने के संकल्प के साथ मनाया गया।
UTTAR PRADESH
2:05 PM, Jun 5, 2025
Share:


पर्यावरण संदेश प्रतिभागियों के साथ कौशलेन्द्र सिंह सौ0 RExभारत
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम लगाकर,उसको संरक्षित करने के संकल्प के साथ मनाया गया। कौशलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि,इस प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुडंबा, बेहटा , हरदौरपुर, मानपुर बना, कठवारा, सरैंया, इटौंजा , महिगांव , बगहा, सूरजपुर गढ़ा, अर्जुनपुर, बरगदी , देवरी कला, राजापुर इंदौरा, अर्जुनपुर आदि विद्यालयों में छात्र—छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिए गए सदेश के प्रतिभागी चयन किया गया। जिनको प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए गए। पर्यावरण दिवस पर विशेष संदेश बनाने वाले छात्रों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
एमआरएफ सेंटर पर पौध रोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बख्शी का तालाब में स्थित एम0आर0एफ सेन्टर एफ0एस0टी0पी प्लांट पर वृक्षारोपण कराया गया तथा दुकानदारों को जूट के बैग वितरित किये गये। इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष गनेश रावत, अधिशासी अधिकारी इन्द्र भान के साथ कर्मचारी शामिल हुए।
विज्ञापन
चन्द्रभान गुप्त कृषि महाविधालय में पंचवटी लगाई गई
चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस मौके पर पंचवटी पौधे लगाए ग्एं नीम, महुआ एवं बेल के दो दर्जन वृक्ष रोपित किए गए और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। संस्थान के मीडिया प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि,बक्शी का तालाब क्षेत्र में विलुप्त हो रहे देसी आम,कैथा,नीम,बालम खीरा एवं जामुन के पौधे रोपित किए जाएंगे।