सैयारा फिल्म ने दुनिया भर में ₹554.11 करोड़ की कुल कमाई की ,बनी हिट फिल्मो मे से एक
सैयारा फिल्म को सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया गया था। यह मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और 34 दिनों में भारत में ₹333.15 करोड़ और दुनिया भर में ₹554.11 करोड़ की कुल कमाई की है। जिससे सैयारा फिल्म 'सुपर-डुपर हिट' साबित हुई।
lucknow
7:37 PM, Oct 4, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। सैयारा फिल्म को सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया गया था। यह मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और 34 दिनों में भारत में ₹333.15 करोड़ और दुनिया भर में ₹554.11 करोड़ की कुल कमाई की है। जिससे सैयारा फिल्म 'सुपर-डुपर हिट' साबित हुई। इस फिल्म को देखने वाली जनता के द्वारा बहुत ही अच्छा जवाब दिया गया है। लोगो ने फिल्म में किरदार निभी रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा को लोगो ने अपने दिलो में जगह दी है। इस फिल्म ने लोगो को उनकी प्यार की सच्ची पहचान से अवगत कराया है।
लोगो के सिर पर चढा सैयारा का जादू
देशभर की सिनेमाहालों में सैयारा का जादू दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा है। कोई कॉलेज बंक करके तो कोई बॉस से बीमारी का बहाना बनाकर सिनेमाहाल तक पहुंच रहा है।स्कूल कॉलेज स्टूडेंट इसे देखने के लिए फिल्म लाइन में देखे गए है। सैयारा फिल्म एक लवस्टोरी पर बनाई गई थी। इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है कि,किस तरह प्यार अपने प्यार को नही भूुलता हैं। भले ही कुछ समय के लिए हम उसे भूल जाते है। लेकिन दूसरा साथी साथ नही छोडता है। प्यार सिर्फ कहने की बात नही होती है। जो प्यार करता है वो निभाता भी है।
बार — बार लोगो का होता है मन देखने का सैयारा
सैयारा फिल्म को रिलीज हो चुके बहुत दिन हो चुके है।लेकिन अभी भी जब सिनेमा हॉल में सैयारा फिल्म लगती है। तो दर्शक बार — बार फिल्म देखने के लिए जाना चाहते है। फिल्म के म्यूजिक और सूटिंग साइटस काफी आकर्षित करती है। सैयारा फिल्म देखने के बाद दर्शक फिल्म के डायरेक्शन,स्टार कास्ट,म्यूजिक सभी एक दूसरे से जुडते है।आदित्य राय कपूर और वामिका की जोडी ने फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। सैयार फिल्म इतिहास बनाकर रख दिया है।