लखनऊ के नगराम इलाके में लापता महिला का कंकाल बरामद,मौके पर परिजनो का हंगामा
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव के बाहर सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने की खबर उजागर हुई है। कंकाल बीस दिन पहले गायब महिला का बताया जा रहा है। जिसको लेकर मौके पर परिजो का जमकर बवाल हो रहा है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में केहराम मचा हुआ है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
lucknow
1:43 PM, Jan 7, 2026
Share:


घटनास्थल पर पुलिस जांच में जुटी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव के बाहर सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने की खबर उजागर हुई है। कंकाल बीस दिन पहले गायब महिला का बताया जा रहा है। जिसको लेकर मौके पर परिजो का जमकर बवाल हो रहा है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में केहराम मचा हुआ है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
कंकाल मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम बीते 12 नवंबर से लापता थी। इस संबंध में महिला के मायके पक्ष ने नगराम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद परिजनो को महिला कोई पता नही लगा। लेकिल कंकाल मिलने की सूचना पाकर निगोंहा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव निवासी लापता महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। कंकाल के पास मिली साड़ी को पूनम की बताते हुए परिजनों ने पहचान का दावा किया और हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की सुरक्षा को तैयार हुआ आधुनिक कंट्रोल रूम
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना की सूचना मिलते ही नगराम पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे। उसके बाद घटनास्थल पर चल रहे हंगामे संभला और वहां पर लोगो के बीच शारंति करवाई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में पोटमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि,कंकाल की शिनाख्त के लिए आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

