वीडियोहोम
Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/sports creates coordination harmony and enthusiasm mp dr dinesh sharma

खेल समन्वय,सौहार्द और उत्साह पैदा करता है—सांसद डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में मंगलवार को मा0 विधायक खेल स्पर्धा 2025 में बालिकाओं ने दौड़,खो—खोत्,कुश्ती प्रतियोगिताओं में जो शानदार प्रदर्शन किया उसको देखकर पूर्व डीप्टी सीएम व मेयर डॉ​ दिनेश शर्मा भी खुद बालिकाओं के लिए ताली बजाने से न रोक सके। इस मौके पर उन्होने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि,खेल समन्वय,उत्साह और सौहार्द पैदा करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह चा

lucknow

6:57 PM, Nov 18, 2025

Share:

खेल समन्वय,सौहार्द और उत्साह पैदा करता है—सांसद डॉ दिनेश शर्मा
logo

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में मंगलवार को मा0 विधायक खेल स्पर्धा 2025 में बालिकाओं ने दौड़,खो—खोत्,कुश्ती प्रतियोगिताओं में जो शानदार प्रदर्शन किया उसको देखकर पूर्व डीप्टी सीएम व मेयर डॉ​ दिनेश शर्मा भी खुद बालिकाओं के लिए ताली बजाने से न रोक सके। इस मौके पर उन्होने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि,खेल समन्वय,उत्साह और सौहार्द पैदा करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह चाहते है कि,गांव की खेल प्रतिभाओं को उंचे स्तर पर खेल का मौका मिले।

खूब दौड़ी बेटियां,जीता मेडल और अवार्ड

Img

उप्र ग्रामीण खेल लीग के तहत बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बेटियों ने सौ,दो सौ और तीन सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज और बीकेटी एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों को सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे।

Img

विधायक योगेश शुक्ला,एमएलसी पवन सिंह बोले युवा हर दिशा मोड़ सकते

विधायक योगेश शुक्ला और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने इस मौके पर प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा है कि,खेल युवाओं के लिए उनका लक्ष्य प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। खेल कोटे से भी युवाओं को अच्छी नौकरी का ​मौका मिला है। हमारे गांव में खेले जाने वाले खेलों में गांव की प्रतिभाओं ने देश से लेकर विदेश की धरती पर जाकर तिरंगा फहराया है। उनकी यह उपलब्धि आज मिसाल बनी हुई है। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सिधौली विधायक मनीष रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष रावत भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Img

बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्टेडियम की मांग होगी पूरी

खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए क्षेत्र में एक स्टेडिय बेहद मांग है। मंगलवार को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा है कि,वह प्रयासरत है कि विधायक योगेश शुक्ला के साथ मिलकर बख्शी का तालाब क्षेत्र में एक खेल स्टेडियम बनवाया जाए। जहां से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.