वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/the person who raped and forced religious conversion on the pretext of marriage and got a reward of rs 50 000 arrested incident in lucknow s chowk

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार,लखनऊ के चौक की घटना

लखनऊ कमिश्नरेट की चौक पुलिस ने जुनियर महिला को शादी का झाँसा देकर बार- बार दुष्कर्म करने व बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए उसका धर्म परिवर्तन कराने आदि जैसे गंभीर अपराध करने वाले 50 हजार रुपये के इनामिया सीनियर डॉक्टर रमीजुद्दीन उर्फ रमीज को शुक्रवार को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है ।

lucknow

10:44 PM, Jan 9, 2026

Share:

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार,लखनऊ के चौक की घटना
logo

लखनऊ की चौक पुलिस ने 50 हजार के इनामिया रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज किया गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत परिवार पर आरोप साबित

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ कमिश्नरेट की चौक पुलिस ने जुनियर महिला को शादी का झाँसा देकर बार- बार दुष्कर्म करने व बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए उसका धर्म परिवर्तन कराने आदि जैसे गंभीर अपराध करने वाले 50 हजार रुपये के इनामिया सीनियर डॉक्टर रमीजुद्दीन उर्फ रमीज को शुक्रवार को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है ।

 सीनियर डॉक्टर के चंगुल में फंसी महिला डॉक्टर हुई शिकार

मूलरूप से पीलीभीत जनपद के मोहल्ला मोहम्मद यार खाँ कस्बा न्यूरिया थाना न्यू रिया निवासी रमीजुद्दीन उर्फ रमीज पर के०जी०एम०यू० लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके सीनियर डाक्टर द्वारा  दिनांक 23.12.2025 को पीडिता छात्रा के साथ शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया है ,व बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए धर्म परिवर्तन किया गया है । आरोपी डॉक्टर वर्तमान समय में किराये का फ्लैट नं0 303 मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट हुसैना बाद शीश तालाब के पीछे ठाकुरगंज जनपद लखनऊ में रहता है। जिसका  अस्थाई पता 112 दुर्गा नेहरू सुभाष नगर वार्ड संख्या 04 खटीमा थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड भी है ।

रामीजुद्दीन गर्भपात और धर्मपरिवर्तन के बाद बेटे से कराना चाहता था निकाह

चौक पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई है कि, पीड़िता के बयान के दौरान एक अन्य मेडिकल छात्रा के साथ भी दुष्कर्म कर गर्भपात कराना तथा धर्म परिवर्तन कराकर शादी करना एंव पीड़िता पर दबाव बनाकर उसके साथ अपने पुत्र का निकाह कराने आरोपी डॉक्टर का परिवार शामिल है ।मुख्य आरोपी रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज काफी शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण  लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए   पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय द्वारा 50,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे शुक्रवार को सिटी स्टेशन के पास स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस विवेचना में रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज के परिवार पर आरोप साबित

 पुलिस ने बताया कि विवेचना,पूछताछ और पीडिया के बयान में कई तथ्य सामने आए है। इसलिए केस में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए 1. सलीमुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन उम्र लगभग 70 वर्ष 2. माता खतीजा पत्नी सलीमुद्दीन उम्र लगभग उम्र लगभग 67 वर्ष निवासीगण 112 दुर्गा नेहरू सुभाष मिशन नगर वार्ड संख्या 04 खटीमा थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता मोहल्ला मोहम्मद यार खाँ कस्बा न्यू रिया थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत 3. शारिक खान पुत्र अजहर खा न पता अज्ञात 4. सैय्यद जाहिद हसन पुत्र सैय्यद मोहम्मद हसन पता अज्ञात का नाम शामिल किया है । इन सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है । 


सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.