ट्रेवल प्वाईट एजेंसी,बस चालक,परिचालक और बस मालिक पर केस दर्ज,मोहनलालगंज में डबल डेकर बस आग हादसा
बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस में बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में आग लग गई। बस में पाचं यात्रियों की जलकर मौत हो गई है।
UTTAR PRADESH
12:37 PM, May 15, 2025
Share:


किसान पथ पर डबल डेकर बस में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेट कर्मी सौ0 सो मीडिया
उत्तर प्रदेश।बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस में बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में आग लग गई। बस में पाचं यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि बस का परमिट 2023 से नही है और बस बागपत से परिवहन निगम में रजिस्टर्ड है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश सीएम योगी ने घटना को संज्ञान लेते हुए घायलो को सही इलाज करवाने के निर्देश दिए है। वहीं इस हादसें में मृतकों के परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत करके बस चालक,परिचालक,ट्रेबल एजेंसी मालिक और बस मालिक पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।
मोहनलालगंज में किसान पथ पर हुआ हादसा
डीसीपी दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि,बृहस्पतिवार की सुबह लगभग पांच बजे मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर जा रही इस बस में अचानक आग लग गयी। बिहार सीतामरी निवासी रामबालक ने बताया कि वह बुधवार को पत्नी गुड्डी कुमारी व पुत्र देवराज उम्र 4 वर्ष व पुत्री साक्षी कुमारी उम्र 2 वर्ष के साथ ट्रेवल पोइन्ट बस न0 UP 17 AT 6372 से समय 4बजे मुजफ्फरपुर से करनाल जा रहा था । बस में बस ड्राइवर, कनडक्टर, और बस मालिक कि लापरवाही से बृहस्पतिवार की सुबह पाचं बजे किसान पंथ में हरकष गढ़ी अन्डर पास के ऊपर लखनऊ में बस में आग लग गई। उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
बस में सवार थे सौ यात्री, जलकर मरने वालों में सभी 5 बिहार के
विज्ञापन
राम बालक का आरोप है कि, बस में राम नरेस यादव निवासी सहलोरी थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय । भरत साहनी निवासी अरवा थाना बछवारा जिला बेगुसरायर्,चंदन निवासी गोहा थाना हस्नपुर जिला सम्सतीपुर,मधु चाँदनी ,राम ईश्वर निवासी गोखुला रूपौली थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर,राजेश कुमार जिला मुजफ्फरपुर,गीता निवासी रोसेरा घाट थाना रोसेरा जिला समस्तीपुर बिहार व उनके दो बच्चे, संतोष कुमार साहनी निवासी सुन्दरापुर थाना केसरिया जिला मोतीहारी बिहार,विकास शर्मा निवासी गौराखोर थाना त्रिरूपही जिला कुसीनगर उत्तर प्रदेश,रंजीत कुमार निवासी बथना थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार,सोमनाथ निवासी सेहलोरी थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय बिहार, सुनिल कुमार निवासी बगेरी थाना वरूराज जिला मुजफ्फरपुर,रंजित कुमार निवासी ,मणि कुमार निवासी राजापाखर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर,सुनिल कुमार निवासी ,सन्नी कुमार, टूनटून कुमार निवासी ताजपुर थाना वरूराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार,अनुज सिंह निवासी मकान न0 2/35 मोहल्ला न्यू हाउसिंग बोड कालोनी थाना हाउसिंग बोड जिला बांसवाड़ा (राजस्थान),भारती सिंह,लगनसा,थाना संग्रामपुर जिला मोतीहारी बिहार,नन्दलाल साह , पप्पु कुमार निवासी ,मो0अफरोज मस्लिम निवासी नाकोती थाना नाकोती जिला बेगुसराय बिहार व उनके दो बच्चे,रोकसार बेगम ,अनुराग राय निवासी बालडीह थाना गमभीरपुर जिला आजमगढ़ उ0प्र0,रवि कुमार निवासी सिंहोलडी थाना मोखाशिल जिला बेगुसराय,मोनु बिन्देश्वर निवासी कोटवा थाना मोताहारी जिला मोतीहारी बिहार,खुशबू कुमारी,गुड्डू मेहता निवासी बसरा थाना पारूल जिला मुजफ्फरपुर बिहार,अशोक ,मिथलेश निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फुरपुर बिहार,चन्दन कुमार निवासी दिलावरपुर थाना केशरिया जिला मोतीहारी बिहार,ताराचन्द्र निवासी सावा थाना सावा जिला चुरू राजस्थान,दुखन खातुन ,आयुष वर्मा निवासी बखराजा पाकड़ थाना पुर्व पट्टी जिला कुसीनगर उ0प्र0,अमरनाथ गुप्ता मनोज पटेल निवासी बृजधारी थाना केशरिया जिला मोतीहारी बिहार,रोहन कुमार राजा पुत्र अरूण पटेल,रंजन ,संजन कुमार निवासी व थाना बऊराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार,अमन कुमार ,नितेश कुमार,निवासी मणिकपुर थाना बऊराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार,रविकृष्ण निवासी डिह थाना साहपुर कमारा जिला बेगुसराय,रंजित कुमार सहित सौ यात्री सवार थे जिसमें कई सवारी बुरी तरह घायल हो गई। हम सभी का सारा समान जल के नष्ट हो गया । यह घटना बस चालक व कन्डक्टर एवं Travel Point agency चला रहे मालिक के लापहरवाई के कारण हुई है । यह लोग सुरक्षा व्यवस्था एवं मानको का पालन कर बस चलाते या चलवाते तो इस प्रकार कि जघन्य अपराध की घटना नही होती ।
हादसे के समय सो रहे थे सभी यात्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि बस की अपातकालीन खिडकी नही खुल सकी। जिसकी वजह से आग लगने के बाद यात्री उसमें फंस गए। इसक साथ बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उस समय सभी सो रहे थे। आग लगने से हडकम्प मच गया। जबतक कोई कुछ समझकर बाहर निकलता बस आग का गोला बन गयी। उसका चालक और परिचालक टीम बस का सीसा तोडकर पहले ही फरार हो चुके थे। बस से उठ रही आग की लपटों में अन्दर फंसे यात्रियेां की चीखें ही बाहर आ रही थी। राम बालक के साथ जो उनके छोटे बच्चे सो रहे थे वह फिर कभी न उठ सके।