वीडियोहोम
Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/nda alliance gets huge majority in bihar assembly elections nitish will be the next cm of bihar

बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए गणबंधन को प्रचंड बहुमत,नितीश बिहार अगले सीएम

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को प्रचंड जनादेश ने एग्जिट पोल सर्वे को फेल कर दिया।वहीं बिहार की जनता एक सिरे से जगंलराज को नकार करके सुशासन को स्वीकार किया है। बिहार में एनडीए की आधी ने आरजेडी,कॉग्रेस को उखाड़कर फेंक दिया है। बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव 25 सीटों से आगे नही बढ़ सके।

bihar

7:19 PM, Nov 14, 2025

Share:

बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए गणबंधन को प्रचंड बहुमत,नितीश बिहार अगले सीएम
logo

बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए गणबंधन को प्रचंड बहुमत BY - ( MEDIA GROUP )

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ।बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को प्रचंड जनादेश ने एग्जिट पोल सर्वे को फेल कर दिया।वहीं बिहार की जनता एक सिरे से जगंलराज को नकार करके सुशासन को स्वीकार किया है। बिहार में एनडीए की आधी ने आरजेडी,कॉग्रेस को उखाड़कर फेंक दिया है। बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव 25 सीटों से आगे नही बढ़ सके।राहुल गांधी की अगुवाई में कॉग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा,लेकिन 2 सीटों पर जीत के परिणाम ने उनकी 13 सौ किमी की पैदल यात्रा महज एक ढोंग ही माना है।

एमसीबी महागंठबंधन केवल 34 सीटों पर सिमटा

बिहार विधान सभा चुनाव में राहुल गांधी ने जिस प्रकार से एमसीबी गठबंधन का बेड़ा डुबोया है। ​बिहार की जनता ने कॉग्रेस के साथ साथ आरजेडी का भी बंटाधार कर दिया।बिहार में राहुल गांधी न तो तालाब में मछली पकड़ना काम आया और ना ही 13 सौ किमी की पैदल यात्रा राहुल गांधी के पापों को धो सकी। जिस प्रकार से बिहार चुनाव में विपछ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तरह तरह से आरोप लगाए। सारी मर्यादाओं को दरकिनार करके राजनीति के सारे कायदे कानून की सीमाओं को तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को नही बख्शा। देश में नेपाल,श्री लंका जैसे हालात पैदा होने का अल्टीमेटम भी दिया गया।लेकिन आखिरकार​ बिहार की जनता जनार्दन ने जो परिणाम दिखाया। उसने सारे आंकड़ों को समेट दिया है।

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिददकी ने बिहार में पाटी की बेहद शर्मनाक हार पर कहा है कि,उनको जिस प्रकार के चुनाव में आंकड़े बताए गए।उसके अनुपात में बिहार की जनता ने पार्टी को नकार दिया है। तेजस्वी के फेंके गए पासे और राहुल गांधी के भाषण पब्लिक को वोटर में न बदल सके। कॉग्रेस के साथ साथ आरजेडी के खिलाफ एनडीओ को हुई बम्पर वोटिंग के सैलाब में बाकी पार्टियों के हवाई किले धराशायी हो गए। 2010 में आरजेडी को मिले बहुमत का आंकड़ा 2025 में एनडीए तोड़ दिया। लेकिन अब एनडीए गठबंधन के सामने बिहारी युवाओं का रोजगार के लिए पलायन,मूलभूत जरुरतें पर सरकार कितना खरा उतरेगी।

बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार का ठीकरा एसआईआर—अखिलेश यादव

बिहार में एमसीबी महागठबंधन की करारी हार के बाद ठीकरा अबकी बार ईवीएम पर नही बल्कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के कई राज्यों में चलाए जा रहे एसआईआर पर फोड़ा है। उन्होने अपने हैंडल पर लिखा है कि,उन्होने कहा है कि,बिहार में जो एसआईआर ने खेल किया है,वह अब यूपी,तमिलनाडु,प0 बंगाल और अन्य जगह पर नही हो पाएगा। अखिलेश आयोग के एसआईआर को चुनावी साजि

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.