यूपी में बारिश को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश —मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में मौसम के अचानक से बदलने की वजह से चोरो ओंर आसमान मेे काले मेघा छाए हुए है। जिसके लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश को लेकरआवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दिए है कि,क्षेत्र का सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें और आपदा से प्रभावितों को तत्काल राहत राशि दें।
uttar pradesh
11:57 AM, Oct 31, 2025
Share:


यूपी में बारिश को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश सौ0 भारत ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश में मौसम के अचानक से बदलने की वजह से चोरो ओंर आसमान मेे काले मेघा छाए हुए है। जिसके लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश को लेकरआवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दिए है कि,क्षेत्र का सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें और आपदा से प्रभावितों को तत्काल राहत राशि दें।फसल नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें। क्योकि, बारिश होने की वजह से लोगो को भारी नुकसान से झेलना पड सकता है। जिससे लोगो को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पडेगा।
किसानो की खेती खतरा,कुदर का कहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि,बारिश की वजह बीते दिनो में बहुत ही अधिक तबाही — तबाही हर ओर देखने का मिली थी। जिसको लेकर सरकार इस बार पहले से ही तैयारी कर रही है क्योकि,अगर इस समय कुदरत का कहर बरसा,तो सबसे ज्यादा नुकसान किसान की खेती को होगा। जिससे उसकी सारी फसले बुरी तरह से बर्बादी हो जाएगी। लेकिन इस सरकार अपने ओर से हर एक प्रयास करेगी कि,जिन जिलो में बारिश से पीडित लोगो को जीवन कठिन हो गया है उनकी जितनी हो सके मदद की जा सके।

