राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
अयोध्या में एक औ ऐतिहासिक पल होने वाला जनता को देखने को मिलना वाला है। इस बात की पुष्टि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या पहुंचकर और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करके सबको बताई है। बताया जा रहा है कि,राम नगरी आयोध्या मे 25 नवंबर को राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन 3 घंटे के लिए शामिल होंगे।
ayodhya
2:53 PM, Nov 10, 2025
Share:


PM MODI PHOTO BY - MEDIA GROUP
उत्तर प्रदेश। अयोध्या में एक औ ऐतिहासिक पल होने वाला जनता को देखने को मिलना वाला है। इस बात की पुष्टि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या पहुंचकर और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करके सबको बताई है। बताया जा रहा है कि,राम नगरी आयोध्या मे 25 नवंबर को राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन 3 घंटे के लिए शामिल होंगे। इस खबर से पूरी आयोध्या नगरी मे खुशियो की लहर चल रही है। बताया जा रहा है कि,ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 12:00 बजे से 12:30 तक किया जाएगा।
समिति की बैठक में कार्यक्रम पर हूुई चर्चा
श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि,राम नगरी मे मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के अलावा, पीएम मोदी मंदिर परिसर का अवलोकन करेंगे और प्रथम तल पर स्थापित राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे।कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी।मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, पौधरोपण और आर्किटेक्चरल कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ध्वजारोहण को लेकर कई जिम्मेदारो को मिली जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि, संग्रहालय के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी चेन्नई की सहयोगी संस्था परिवर्तन को दी गई है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि, लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह एग्रीमेंट अंतिम चरण में है। ।कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है ताकि, कोई तकनीकी बाधा न आए।प्रधानमंत्री मोदी केसरिया नायलॉन ध्वज पर अंकित ‘ॐ’ प्रतीक के साथ ध्वज फहराएंगे। जिसको लेकर राम नगरी आयोध्या के वासियो के अंदर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोध्या नगरी बस उस पल का इंतजार कर रही है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण करेंगे।

