फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने दुनिया भर में ₹104 करोड़ से अधिक की कमाई की
एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। जिसमे लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बनायी है। जिसका कोई हिसाब ही नही है। फिल्म को जितने बजट में बनी थी।तीन दिन में ही फिल्म बजट निकालने के करीब आ गई थी। इस फिल्म में 'एक दीवाने की दीवानियत' को दिखाया गया था। जिसने लोगो के बीच हडकंप मचाकर रखा दिया। लोगो के द्वारा फिल्म को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
lucknow
1:57 PM, Nov 13, 2025
Share:


PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। जिसमे लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बनायी है। जिसका कोई हिसाब ही नही है। फिल्म को जितने बजट में बनी थी।तीन दिन में ही फिल्म बजट निकालने के करीब आ गई थी। इस फिल्म में 'एक दीवाने की दीवानियत' को दिखाया गया था। जिसने लोगो के बीच हडकंप मचाकर रखा दिया। लोगो के द्वारा फिल्म को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लोगो की लंबी भीड जमा हुई है। कई लोग तो दूर — दूर जाकर फिल्म को देख रहे है। बताया जा रहा है कि, प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
एक जुनूनी प्रेम कहानी को गया दिखाया
एक दीवाने की दीवानियत फिल्म को बनाने का उद्देश्य, जैसा कि, इसके ट्रेलर और समीक्षाओं से पता चलता है, एक जुनूनी प्रेम कहानी दिखाना है जहाँ प्यार दीवानगी में बदल जाता है। यह एक पारंपरिक रोमांटिक ड्रामा है, लेकिन इसमें एक मोड़ है, जहाँ प्यार के जुनून को एक नए और थोड़े हटके अंदाज में दिखाया गया है।शनिवार को फिल्म अपना पूरी तरह रिकवर कर चुकी है और अब प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है। 'एक दीवाने की दीवानियत' की शनिवार तक की कुल कमाई 34 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्मो को देखकर लोगो के अंदर प्यार की अनलग की आग चल रही है।
बोल कफ़्फ़ारा गीत बना यूट्यूब पर ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक
एक दीवाने की दीवानियत के किरदार को दर्शकों नके द्वारा खूब पसंद किया गया है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में बोल कफ़्फ़ारा गीत ने लोगों अधिक अपनी ओर प्रभावित किया है। यह गीत यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक है। इस गीत को नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने गाया है। जिसने लोगो के दिलो को छूने जैसा कठिन काम किया है। लोगो को फिल्म मे हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के द्वारा किया गया किरदार बहुत ही अच्छा लगा है। तभी तो हर ओर एक दीवाने की दीवानियत की चर्चा हो रही है।

