बीकेटी क्षेत्र में एक घर से चोरो ने दस लाख पर किया हाथ — साफ,कानून प्रशासन पडा कमजोर
बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के चकगंजा गिरी सरकपुर सरैया में एक बहुत ही बडी चोरी की घटना उजागर हुई है। ग्रामीणो मे बढजी जा रही चोरी की घटनाओ को लेकर डर का माहौल हो गया है। चोरो ओर तेजी से चर्चा हो रही है कि,चोरी की घटनाओ पर कानून प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। जिसको लेकर भारी ग्रामीणो में भारी आक्रोश दिखाई दिया है।
lcuknow
6:48 PM, Nov 21, 2025
Share:


बीकेटी क्षेत्र में एक घर से चोरो की दस लाख की चोरी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के चकगंजा गिरी सरकपुर सरैया में एक बहुत ही बडी चोरी की घटना उजागर हुई है। ग्रामीणो मे बढजी जा रही चोरी की घटनाओ को लेकर डर का माहौल हो गया है। चोरो ओर तेजी से चर्चा हो रही है कि,चोरी की घटनाओ पर कानून प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। जिसको लेकर भारी ग्रामीणो में भारी आक्रोश दिखाई दिया है। लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के मन मे डर घर करके बैठ चुका है। जिसकी वजह लोग अपने घरो से बाहर निकलने मे सौ बार सोच रहे है। इस घटना के बाद तो लोगो का बचाकुचा विश्वास भी पुलिस पर से उठ गया है।
घर से लाखो लेकर चोर हुए फरार
बताया जा रहा है कि,चोरो ने पीडित हरिशंकर अवस्थी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर पीडित के घर से लगभग 8 लाख रुपये के सोने के जेवरात और 50,000 रुपये नगद और कीमती साड़ियाँ को लेकर मौके से से फरार हो गए है। जिसको लेकर पीडित परिवार मे भय का माहौल हो गया है। पीडित ने बताया है कि,चोरी की घटना को लेकर उनके परिवार का बहुत ही बडा नुकसान हो गया है। जिसको लेकर पीडित परिवार के द्वारा बेहद ही दुख जताया जा रहा रहै। पीडित परिवार ने कानून प्रशासन से न्याय की गुहार लगाकर इंसाफ की मांग की है।
कानून प्रशासन पर उठे सवाल
ग्रामीणो का आरोप है कि,क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर उनका जीना मुश्किल हो गया है। लेकिन पुलिस के कानो मे कोई गूंज तक नही सुनाई दे रही है। जिसको लेकर पुलिस की बडी लापरवाही सामने आयी है। लोगो का कहना है कि,पुलिस चोरी की घटनाओ के मामले में कोई भी कार्यवाही नही कर रही है। जिसका नतीजा यह है कि,चोरो के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके है कि,उनका कानून प्रशासन का कोई डर ही नही बचा है। चोर खुलेआम पुलिस का चुनौती दे रहे है। लेकिन पुलिस अपने हाथ पर हाथ रखकर आराम से बैठी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया है कि,जब उनको सूचना मिली कि,चोरो के द्वारा एक बहुत ही बडी चोरीे की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा कि,घर का समान चारो ओर बिखरा हुआ पडा हुआ है। जिसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी गई। पुलिस का कहना है कि,सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा पीडित परिवार का आश्वासन दिया गया है कि,चोरो को जल्द ही पकड लिया जाएगा औश्र उनको उनके किए की सजा जरूरी मिलगी।

